ग्वालियर। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि स्वच्छता की दिशा में आदर्श ग्राम सोनी के हर परिवार में शौचालय निर्माण होना चाहिए। जिससे घर की बहू बेटियों को बाहर शौच जाने में होने वाली कठिनाईयों से निजात मिलेगी। साथ ही बीमारियों और उनके साथ होने वाली घटनाओं से छुटकारा भी प्राप्त होगा। वे आज जिले के आदर्श ग्राम सोनी के ग्राम विकास प्लान की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह अधयक, अपर कलेक्टर आरपी भारती, एसडीएम मेहगांव श्रीमती उमा करारे, सीईओ जनपद अतुल सक्सेना, सरपंच श्रीमती शारदा देवी एवं जिला, अनुभाग, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि आदर्श ग्राम सोनी के प्लान में स्टीट लाईट की सुविधा को ओर जोडा जावेगा। साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में सूची तैयार की जावेगीं। उन्होंने कहा कि गांव के विद्यालय में एक उर्दू टीचर की पदस्थापना की जाकर मुस्लिम समुदाय के छात्रां को शिक्षा के अवसर प्रदान किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल की सुविधा के लिए टंकी का निर्माण कार्य कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम सोनी में हाईस्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। जिसे अमल में लाने के प्रयास किए जावेंगे। इसी प्रकार ग्राम हिम्मतपुरा एवं बरी के पुरा में विद्युत डीपी लगाने की व्यवस्था कंपनी के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। साथ ही राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से जोडने के प्रयास भी होंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों ग्रामों की अनुसूचित जाति बस्ती में इलेक्टीफिकेशन का कार्य आदिम जाति कल्याण विभाग के बजट से कराया जावेगा।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मध्यान्ह भोजन, स्कूल में शिक्षको के आने, पढाई का स्तर, खाद्यान्न की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही स्कूल में विज्ञान, गणित विषय के छात्रों की सुविधा के लिए किट उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कांजी हाउस और गऊशाला निर्माण पर विचार किया जावेगा। इसी प्रकार निःशक्त व्यक्तियों के लिए निराश्रित पेंशन पात्रता के अनुसार प्रदान की जावेगी। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं के लिए छोटा व्यवसाय डालने हेतु व्यापार एवं उद्योग विभाग के माध्यम से सर्वे कर सूची तैयार कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं हितग्राही मूलक कार्य रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक कराए जावेंगे। इस दिशा में 15 पशुसेट निर्माण कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं लघु सीमांत कृषको को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने की पहल की जावेगी।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदर्श ग्राम सोनी में कराए गए सीसी निर्माण, पशु सेट, नाली निर्माण और शांतिधाम में कराए गए निर्माण और विकास कार्यो का अवलोकन किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यो की और आवश्यकता हो, उनके लिए कार्य योजना बनाई जावे। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से खेल मैदान का अतिक्रमण हटावाया जावेगा। इसी प्रकार ऐसे ग्राम जहां गांव के मोहल्लो में नाली निर्माण नहीं है। उसके प्राक्कलन आरईएस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तैयार किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के कारीगरों की लिस्टिंग की जाकर उनको कर्मकार मण्डल से जोडकर योजनाओं का लाभ दिलाया जावेगा।