इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर के खुड़ेल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ बगैर अनुमति के वाहनों का उपयोग प्रचार-प्रसार करने तथा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में आज एफआईआर दर्ज की गई।
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी आर.एस. मंडलोई ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पिवड़ाय में 20 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बगैर अनुमति के दो वाहनों के प्रयोग होने की सूचना मिली थी।
जीतू पटवारी को इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस दिया गया था कि वे अपना स्पष्टीकरण रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। जवाब नहीं देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, लेकिन निर्धारित अवधि में पटवारी द्वारा सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस मामले में पटवारी के खिलाफ धारा 171 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।