भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश को आतंकमुक्त बनाया जाएगा। स्वतंत्रता आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर यहां शौर्य स्मारक पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम ने यह बात कही।इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएम ने आजादी से जुड़े किस्सों और शहीद सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगाें ने भी भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी कुर्बानी दी। अपनों की गद्दारी के कारण ही क्रांतिकारी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि हमें आजादी आसानी से नहीं मिली है। चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। हमें खुद के साथ देश को भी आगे बढ़ाना है। उन्होंने युवाओं को नए भारत के लिए संकल्प दिलाया।