आजादी के 70 साल बाद भी सड़क मार्ग से कटा है मढ़ला सड़क मार्ग से पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लगाने पड़ते हैं 40 किलोमीटर का चक्कर अभी मात्र खेत की पकड़ंडी का सहारा जबलपुर-मझौली, मझौली जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कूड़न के मढ़ला गांव आज भी सड़क का आभाव है | ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती विद्या शर्मा ने बताया कि मड़ला गांव आज भी मुख्य मार्ग से कटा हुआ है, जिसके कारण गांव से आनेजाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है | उन्होंने आगे बताया कि बाकी समय तो ठीक रहता है किसी तरह से लोगों का खेत की पकड़डीयों से आनेजाने का काम चल जाता है लेकिन बरसात के समय बहुत ही परेशानी होती है | ये परेशानी तब और बढ़ जाती है जब गांव में कोई बीमार हो जाता है तब उसे 2 किलोमीटर तक कीचड़ में सने खेतों को पार करके जाना होता है | सरपंच ने यह भी बताया कि इस मामले में कई बार अधिकारियों को इसके बारे में अबगत भी कराया गया है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है | जहां एक ओर सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है वही आज एक गांव का सड़क विहीन होना एक गंभीर बात है और इसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए | मढ़ला गांव की आबादी लगभग पांच सौ से ऊपर है, जिसमें अधिकतर परिवार के बच्चे स्कूल भी जाते हैं लेकिन इन बच्चों को बरसात के समय स्कूल जाना तक दुभर हो जाता है और इनकी पढ़ाई चौपट हो रही है |