इंदौर। देह व्यापार सरगना सागर जैन उर्फ सैंडो के तार विदेशों से भी जुड़े हुए हैं। इसकी वजह से इंदौर पुलिस के साथ ही आईबी और एसटीएफ की टीम भी जांच कर रही है। इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस की हिरासत में सैंडो से पुलिस के साथ ही आईबी और एसटीएफ की टीम भी पूछताछ कर रही है। थाईलैंड, रूस और बांग्लादेशी लड़कियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सैंडो ने करीब 2000 से ज्यादा लड़कियों की सप्लाई कबूल ली है। उसने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी देह व्यापार का धंधा बखूबी चल रहा था। उसने 200 से ज्यादा लड़कियां लोगों को उपलब्ध करवाई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व- दो राजेश रघुवंशी के अनुसार सागर के विदेशी लड़कियों से तार जुड़े होने के कारण अन्य जांच एजेंसियां भी सतर्क है।
गुरुवार को एसटीएफ और आइबी अफसरों ने भी उससे पूछताछ कर थाइलैंड, रूस, बांग्लादेशी लड़कियों के संबंध में पूछताछ की है। पूर्व में हुई कार्रवाई और पूछताछ में सामने आया है कि वह वर्षों से इस धंधे में लिप्त है। उसका मुंबई, दिल्ली, सूरत सहित अन्य शहरों के दलालों में गहरी पैंठ बन चुकी है। सोशल मीडिया पर दलालों के ग्रुप बने हैं और किसी के माध्यम से लड़कियों के फोटो शेयर किए जाते हैं और लड़कियां एक दूसरे के पास भेज देते हैं।
पूछताछ में उसने यह भी कहा कि तीन वर्ष पूर्व खजराना थाना पुलिस ने भाई धर्मेंद्र उर्फ कालू व कपिल सहित गिरफ्तार किया था। वह लंबे समय तक जेल में भी रहा है। इधर, टीआई तहजीब काजी की टीम ड्रग्स की सप्लाई करने वाले पैडलर की तलाश में कई जगह छापे मार कार्रवाई कर रही है। लेकिन आरोपित हाथ नहीं आ रहे हैं। फरार हो गए। देर रात दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
कई लोगों को बांटता था रुपए
आरोपित चरणों में कबूला है कि देह व्यापार के धंधे में होने वाली बड़ी कमाई में से कई लोगों को रुपए बांटता था। छोटी खजरानी के गैंगस्टर सलमान लाला को भी रुपये दिए थे। टीआई का कहना है कि सलमान और सैंडों के संपर्कों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि सैंडो को इंदौर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर रुक कर मौज कर रहा था। जानकारी के अनुसार सैंडो ने इस धंधे से लाखों रुपए की कमाई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।