भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की अपराध शाखा ने धनिया मिर्च के कारोबार की आड में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा चला रहे तीन सटोरियों को पकड लिया है।धरपकड़ में सटोरियों के कब्जे से आठ मोबाइल, एक लेपटाॅप और सामान सहित लगभग पौने चार लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
अपराध शाखा की ओर से मिली जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच को करोंद क्षेत्र के एक मकान में तीन चार व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी।सूचना में उनके सट्टे से जुडे होने की आशंका जताई गई थी।सूचना पर टीम द्वारा क्रिकेट मैच शुरू होने के पहले से मकान पर नजर रखी गई।शक पुख्ता होने पर टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों जितेन्द्र जैन, भगवत प्रसाद साहू और संतोष साहू को दबोचा।पूछताछ के बाद तीनों से सट्टे में काम आने वाला सामान जब्त किया गया।
पूछताछ में पता चला कि जितेन्द्र साहू आर्किटक्ट है।हालांकि उसके पास कोई डिग्री नहीं है, परन्तु मकान का अच्छा नक्शा बनाता है।भगवत साहू हाट बाजारों में धनिया मिर्ची की दुकान लगाता है, पर इसी की आड में सट्टा भी चला रहा था। जितेन्द्र ने इस धंधे में अच्छी कमाई देख कर बाकियों को भी इस धंधे मे शामिल कर लिया।आरोपियों से क्रिकेट सट्टे से जुड़े अन्य व्यक्तियो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।