वेस्टइंडीज और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के बीच 31 मई 2018 को एक चैरिटी मैच खेला जाएगा। इस मैच के आयोजन का उद्देश्य पिछले साल सिंतबर में हरिकेन इरमा नामक तूफान से पीड़ित लोगों की मदद के लिए फंड एकत्रित करना है। ये चैरिटी मैच एक टी-20 मैच होगा और लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि इस चैरिटी मैच के एकत्रित पैसे को तूफान में बबार्द हुए लोगों के पुनर्वास में लगाया जाएगा। इसके साथ ही डोमिनिका और एंगुइला में क्रिकेट मैदानों को दोबारा स्थापित करने के लिए भी इस पैसे का उपयोग होगा।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, “मैच का सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा और इस मैच को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा भी प्राप्त होगा। गौरतलब है कि पिछली बार लॉर्ड्स में साल 1966 में वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच मैच खेला गया था।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चेयरमैन कोलिन ग्रेवस ने कहा, “दो सप्ताह में पांच तरह के हरिकेन आना काफी दु:खदाई बात है और इससे हुए नुकसान के बाद हर कोई हैरानी में था।” उन्होंने कहा, “ईसीबी और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अच्छे संबंध हैं। हम उनका और देश के लोगों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष डेविड कैमरन ने कहा, “हरिकेन इरमा और मारिया ने पूर्व कैरेबिया को काफी नुकसान पहुंचाया है। हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम इस क्षेत्र को दोबारा कैसे बसा सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “दो हफ्तों के अंतराल में वेस्टइंडीज में पांच तूफान आना बहुत ही निराशाजंक था और इस विनाश से हम सभी काफी दुखी और हैरान थे। ईसीबी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच शानदार रिश्ते रहे हैं, इसलिए हम उनकी मदद करने के लिए और तूफान से प्रभावित लोगो के लिए धन जुटाने और कैरेबियाई लोगों को समर्थन देने के लिए उत्सुक हैं।”

सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष डेविड कैमरन ने कहा, “हरिकेन इरमा और मारिया ने पूर्व कैरेबिया को काफी नुकसान पहुंचाया है। हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम इस क्षेत्र को दोबारा कैसे बसा सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *