ग्वालियर। मॉडलिंग फील्ड में अपनी प्रतिभा से कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की मैनेजमेंट स्टूडेंट खुशबू सिंह ने अब एक खास उपलब्धि हासिल की। वे अब 24 दिसंबर को गोवा में होने वाले मिस इंडिया ग्लोबल 2020 में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए सितंबर में हुए ऑनलाइन फिनाले में उनका सिलेक्शन हुआ है।

खुशबू ने बताया कि मिस इंडिया ग्लोबल के लिए ऑनलाइन ऑडीशन हुआ था। जिसमें वीडियो बनाकर भी भेजा गया था उसके बाद इंटरव्यू के बाद उसका प्रथम स्थान रहने पर गोवा में होने वाली प्रतिययोगिता में खुशबू सिंह मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। खुशबू सिंह अब मिस इंडिया की तैयारी कर रही हैैं।खुशबू बताती हैं कि मैंने 2017 से मॉडलिंग शुरू की। सबसे पहले मैंने यूनिवर्सिटी में ही फ्रेशर्स पार्टी में रैम्प वॉक किया और तबसे मैंने सोच लिया था कि मुझे यही कॅरियर अपनाना है।  उसके बाद मैंने कई ब्यूटी पेजेंट और शॉज करें, जिसमें मुझे काफी सराहा गया। इसमें मैेंने 2017 में मिस स्टायल वॉक, मिस फ्रेस फेस, 2018 में मिस विट्रिन, मिस बेस्ट पर्सनालिटी, 2019 में मिस क्रोमा, सेंट्रल इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल, 2020 में मिस मध्यप्रदेश बुंदेलखंड जीतकर उपलब्धि हासिल की।

समाज में लाने हैं बदलाव यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं थी लेकिन मेरे पैरेंट्स के सपोर्ट की वजह से ये सब मुमकिन हो पाया। मैंने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट की है। मेरा सपना है कि मैं मिस इंडिया ग्लोबल 2020 जीतकर अपनी यूनिवर्सिटी, शहर और राज्य का नाम रोशन करूं। बदलाव की पहल में पहला कदम में अपने प्रोेजेक्ट मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट को नेशनल लेवल पर काम करू। जिस पर मैं अभी काम कर रही हूं अभी तक मैं आठ से ज्यादा गांवों जाकर इस पर बात कर चुकी हूं और मैं टारगेट ’मैन्स टू फाइट अगेंस्ट द टैबू’ । हम बदलाव चाहते हैं लेकिन आएगा कैसे इसलिए अगर आप बदलाव चाहते हैं तो उसका इंतजार मत करो कि हो जाएगा उस बदलाव का हिस्सा बनों और उसकी पहल करो और मैं सिर्फ एक ही मैसेज देना चाहती हूं। कुछ भी इम्पोसिबल नहीं है मैं चाहती हूं कि हर एक लड़की मुझे देखकर ये जाने कि वो कुछ भी कर सकती है। अगर वो चाहे सिर्फ जरूरत है तो खुद पर भरोसा, लगन, संयम की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *