अहमदाबाद— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की संभावना को एटीएम ने टाल दिया है। पीएम की जान को आतंकी संगठन आईएस से खतरा है। गुजरात एटीएस ने आतंकवादी संगठन आईएस के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। दोनों ही आतंकी पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहे थे। पीएम पर स्नाइपर रायफल से हमले की तैयारी की जा रही थी। उनका इरादा एटीएस को मैसेंजिग ऐप के जरिए लगा। एटीएस ने अंकलेश्वर की अदालत में एक चार्जशीट फाइल की है, जिसमें एटीएस ने खुलासा किया है कि आईएस का संदिग्ध आपरेटिव उबैद मिर्जा पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। एटीएस के मुताबिक वह स्नाइपर रायफल से पीएम की हत्या करना चाहता था। उसने मैसेंजिंग ऐप के जरिए अपनी मर्जी जाहिर की थी। एटीएस ने मोबाइल फोन और पेन ड्राइव से उसके ये मैसेज हासिल कर लिए हैं। पुलिस ने उबैद मिर्जा और उसके साथी कासिम स्तिमबेरवला को गिरफ्तार किया है। उबैद मिर्जा पेशे से वकील है। वहीं कासिम स्तिमबेरवला लैब टेक्नीशियन है। एटीएस ने दोनों को 25 अक्तूबर, 2017 को अंकलेश्वर से अरेस्ट किया था। एटीएस के मुताबिक कासिम ने गिरफ्तारी से 21 दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह जमैका भागने की तैयारी कर रहा था। दस सितंबर, 2016 को मिर्जा ने संदेश भेजा कि पिस्तौल खरीदना है। इसे रात 11 बजकर 28 मिनट पर उसे संदेश मिला कि ठीक है, मोदी को स्नाइपर रायफल से मारते हैं। एटीएस ने पेन ड्राइव और फोन से उसके ये संदेश हासिल किए। एटीएस इस मामले में अब गहन पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *