ग्वालियर। भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकोडा में बडे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छोटे भाई का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने आज दूसरे आरोपी को भी गिरतार कर लिया है। बडा भाई आईएएस बनने के लिए पैसों का इंतजाम कर रहा था जब पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो उसने यह साजिश रची।
भिण्ड जिले के अकोडा निवासी प्रशांत जाटव व उसका दोस्त रवि शर्मा दोनों ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बीए फायनल के छात्र थे। हत्या के मामले में पकडे जाने पर उन्होंने बताया कि दोनों दोस्त अगले साल आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने के कारण काफी परेशान थे। उन्होंने क्राइम पेट्रोल देखकर प्रशांत जाटव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने छोटे चचेरे भाई 11 वर्षीय कार्तिक के अपहरण कर फिरौती बसूल करने की योजना बनाई।
प्रशांत जाटव ने बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर 19 जुलाई को कार्तिक का अपहरण कर लिया और उसी रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर ही स्थित कुए में फेंक दिया। फिर अपने चाचा भगवान जाटव के मोबाईल पर मैसेज कर फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले की जांच की तो प्रशांत को संदेह पर हिरासत में लिया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी प्रशांत व रवि ने बताया कि वह दोनों आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जाना चाह रहे थे लेकिन उनके पास पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया तो यह योजना बनाई।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि आईएएस बनने का जुनून दोनों आरोपियों को इस तरह से सवार था कि वह आईएएस की तैयारी तो नहीं कर पाए बल्कि बडा अपराध कर के जेल चले गए।