इंदौर। पूरे देश में लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग इलाज से भाग रहे हैं। वह कोरोना वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां पर MRTB अस्पताल में भर्ती एक मरीज सबको चकमा देकर भाग निकला। अस्पताल से भागे इस मरीज का नाम साजिद है, जिसकी उम्र करीब 42 साल है। यूं तो अब वह मरीज दोबारा पकड़ में आ गया है, लेकिन उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसे पकड़ने में करीब 5 घंटे लग गए। उसे इंदौर के खजराना इलाके से पकड़ा गया। अब पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। मरीज ने स्वास्थ्य विभाग पर सही से इलाज ना करने का आरोप लगाया है


बता दें कि कोरोना वायरस से मध्य प्रदेश में अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं और 2 मौतें भी हो चुकी हैं। रविवार को ही 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें उज्जैन की 17 साल की एक लड़की भी है। इन 5 नए मामलों में 4 इंदौर के ही हैं। बताया जा रहा है कि ये पांचों मरीज स्थानीय स्तर पर ही कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए थे। इन्होंने पिछले दिनों कोई यात्रा नहीं की थी।


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 20, जबलपुर के आठ, उज्जैन के चार, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 37 लोग प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि दो अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में उज्जैन की एक महिला और इंदौर का एक निवासी है। ये दोनों मरीज 65-65 साल के थे और उन्होंने इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *