बीना ! पत्नी के गैर मर्द से अवैध संबंधों से तंग आकर पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस नृशंस हत्या के बाद पति गांव में ही घूमता रहा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार छोटी बजरिया चौकी अंतर्गत रेता मुहासा गांव में आदिवासी परिवार के गुड्डा आदिवासी ने अपनी पत्नी प्यारीबाई 40 वर्ष की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी गर्दन काट दी। इसके पूर्व उक्त आरोपी ने अपनी पुत्री को किसी काम के बहाने घर से बाहर भगा दिया था।
गांव के ही व्यक्ति से थे अवैध संबंध : आरोपी गुड्डा की भाभी प्यारीबाई पति की मौत के बाद गुड्डा के साथ रहने लगी थी। इसके बाद गुड्डा गांव के ही नथनसिंह यादव के खेतों पर हरवाहे का काम करने लगा था। प्यारीबाई भी पति की मदद करने खेत पर जाती थी जहां उसके अवैध संबंध नथनसिंह यादव से बन गए थे। पूछताछ के दौरान गुड्डा ने बताया कि वह अपनी पत्नी से परेशान था उसने कई बार उसे नथनसिंह के पास जाने से रोका था किंतु वह नहीं मानती थी और उल्टा उसे ही धमकाती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा नथन सिंह की तलाश भी की जा रही है किंतु वह गांव से गायब है।