नई दिल्लीः ईरान पर दोबारा आर्थिक प्रतिबंध से दुनियाभर के शेयर बाजार पस्त नजर आ रहे हैं। कल के कारोबार में अमेरिका बाजार सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 3 अंकों की बढ़त के साथ 24,360.21 के स्तर पर, नैस्डैक 6.39 अंक गिरकर 6,815.48 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.71 अंक यानि 0.027 फीसदी गिरकर 2,671.92 के स्तर पर बंद हुआ है। सबसे बड़ी खबर यह है कि अमेरिका ने ईरान से 2015 का समझौता तोड़ दिया है। अमेरिका ने ईरान पर दोबारा आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। परमाणु कार्यक्रम में ईरान की मदद करने वाले देशों पर भी बैन संभव है। अब तमाम कंपनियों को ईरान से कारोबारी रिश्ते तोड़ने होंगे।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 95.73 अंक यानि 0.43 फीसदी गिरकर 22,412.96 के स्तर पर, हैंग सेंग 7.45 अंक यानि 0.02 फीसदी बढ़कर 30,410.26 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 22.50 अंक यानि करीब 0.21 फीसदी गिरकर 10,718.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.41 फीसदी लुढ़का है, जबकि ताइवान इंडेक्स 28.22 अंक यानि 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 10,719.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.38 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।