वॉशिंगटनः अमरीका में गत दिवस एक बार फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग की घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया। दरअसल यह घटना उस समय हुई जब स्कूलों में बढ़ती एेसी घटनाओं के विरोध व बच्चों सुरक्षा को लेकर देश भर में बंद रखा गया था। लोगों ने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते एेसी घटनाओं को खतरनाक बताया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस स्कूल में हुइ इस गोली बारी घटना में एक छात्र घायल हो गया व अन्य छात्रों ने क्लास में बंद होकर जान बचाई। हमलावर गिटार के केस में मशीनगन छुपाकर लाया था। हमले के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने माफी भी मांगी है। बता दें कि 2 महीने पहले भी फ्लोरिडा के स्‍टोनमैन डगलस हाई स्‍कूल में फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई थी।

स्कूल के पूर्व छात्र निकोलस क्रूज ने स्‍टोनमैन डगलस हाई स्‍कूल में वैलेंटाइंस डे के दिन एआर-15 ऑटोमैटिक राइफल से 15 छात्रों और दो स्‍टाफ मेंबर्स की हत्‍या कर दी थी। अमरीकी स्कूल में गोलीबारी की दूसरी सबसे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला क्रूज इसी स्कूल में पढ़ता था। उसे अनुशासनहीनता के आरोप में पिछले साल स्कूल से निकाल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *