ग्वालियर। ईद-उल-जुहा के मौके पर आज सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अता की और खुदा के समक्ष सिर झुकाकर अमन शांति की दुआ मांगी। बारिष का मौसम होने के बाद भी उनके शीश अल्लाह की बारगाह में झुके ।
शहर की मस्जिदों में बारिश होने के बावजूद लोग आज सुबह पहुंचे और बरसते पानी में भी उनके सिर अल्लाह की बारगाह में झुके। वहीं इबादतगाहों में नमाज अता करने वालों ने धन व अन्न का दान किया। इबादतगाहों के बाहर आज सुबह 4 बजे से ही भिक्षुक पहुंच गये थे, नमाज अता करने के बाद नमाजियों ने गेंहू,चावल व दाल का दान किया। नमाज अता करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी।
नमाज के बाद कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके राजनैतिक दलों के नेता भी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों ईद की बधाई दी।
पुलिस का रहा कडा पहरा
बकरीद के अवसर शहर की ईदगाहों पर आज पुलिस का कडा बदोबस्त रहा,इबादतगाहों के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिये काफी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था इसी के साथ ही पुलिस व प्रषासनिक अधिकारी भी हर स्थिति पर नजर रखे हुए थे।