ग्वालियर। मध्यप्रदेष और उत्तरप्रदेष की सीमा पर चंबल संभाग के दतिया जिले के उनाव थाना पुलिस ने घरावा के जंगल से अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री पकडी है। पुलिस ने 315 बोर के 18 कट्टे, 25 अधबने कट्टे सहित बडी मात्रा में कट्टे बनाने का कच्चा सामान और औजार जब्त किए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में कट्टे खरीदने वालों के नाम भी बताए हैं।
दतिया के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज यहां बताया कि काफी दिनों से जिले में अवैध हथियारों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सभी थाना प्रभाारियों को निर्देश दिए गए थे।
कल मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेष और उत्तरप्रदेष की सीमा पर अबैध हथियार बनाने का कारोबार बडे पैमाने पर चलाया जा रहा है। उनाव थाना पुलिस ने भारी पुलिसबल के साथ छापामार कार्यवाही कर अवैध कट्टा फैक्ट्री से आरोपी मुकेश केवट निवासी ग्राम डंगरा कुआं थाना सिनावल तथा मदन ढीमर निवासी फुरतला थाना नरवर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया है। अबैध हथियार बनाने वाले कारोबारियों ने अबैध हथियार खरीदने वाले बदमाषों के नाम पुलिस को बताए है। पुलिस अब अबैध हथियार खरीदने वालों की धरपकड करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *