इंदौर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी इंदौर जिले के सिमरोल क्षेत्र के भेरूघाट में हुए एक ड्राइवर के अंधे कत्ल में पुलिस ने केशरबाग रोड निवासी उद्योगपति हेमंत नेमा, उसके बेटा पीयूष व एक अन्य जगदीश उर्फ जग्गू को गिरफ्तार किया है। डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने अंधे कत्ल में इन तीनों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट पर गत 10 मार्च को महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वाले 56 वर्षीय प्रमोद मातकर का शव मिला था। उसे डंडे और क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर मारा गया था। पुलिस जांच में पता चला कि मातकर ड्राइवर था।

करीब 22 साल तक केसरबाग रोड निवासी उद्योगपति हेमंत नीमा के यहां उसने कार ड्राइवरी की, कुछ समय पहल उसने नौकरीे छोड दी थी।
मातकर का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन निकाली तो नीमा के घर के आसपपास की मिली थी। इससे नीमा पर शक गहरा गया।

दो दिन पूर्व कॉल डिटेल के आधार पर नीमा के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद हत्याकांड खुल गया। आरोप है कि हेमंत नीमा के कहने पर ड्राइवर को अगवा किया था और उसके बंगले पर बंधक बनाकर जमकर पीटा था। मौत हो जाने पर शव को भेरूघाट क्षेत्र में फेंक दिया था। आशंका है कि अवैध सम्बन्धो को लेकर यह हत्या की गई। विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *