ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के पिपरोनियां गांव में अबैध रुप से शराब बनाने की फैक्टरी पकडी है। पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो वहां 1500 से अधिक खाली बोतल, रैफर, ढक्कन, पैकिंग मशीन सहित भारी मात्रा में कैमिकल व अवैध शराब मिली, जो सिर्फ फैक्टरियों में ही मिलती है। फैक्टरी में पकडी गई बिक्री के तैयार कर रखी गई शराब की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पहाड़गढ़ के पिपरोनिया गांव में मोनू सिकरवार के घर में शराब बनाने की फैक्टरी संचालित है। पुलिस ने भारी पुलिसबल के साथ यहां दबिश दी तो रामवीर आदिवासी व रविन्द्र धाकड़ शराब की बोतलों की पैकिंग करते मिल गए। जबकि पुलिस को देखकर मोनू सिकरवार व हन्ना धाकड़ भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने यहां से 19 पेटी देशी शराब, पैकिंग मशीन, 1500 से ज्यादा खाली बोतल, 1500 लेबल, 1500 ढक्कन, एक ड्रम व 30 लीटर केमिकल जब्त किया है जो शराब बनाने के काम आता है। पकड़े गए आरोपियों से अब पूछताछ की जा रही है कि शराब बनाने का यह कम कितने समय से संचालित था और शराब की सप्लाई कहां की जा रही थी।