ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहार विकास खण्ड के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौना में सिन्ध नदी पर रेत माफिया द्वारा बनाए गए अबैध रुप से कच्चे पुल को ढाह दिया गया है। कल देर शाम को लहार एसडीएम एलके पाण्डे राजस्व अमले और रौन थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुचे थे। छापामार कार्यवाही की खबर लीक हो जाने से रेत माफिया के लोग मौके से भाग गए थे, लेकिन मौके से 3 पॉकलेन मशीन व चार ट्रकों को जप्त किया गया है।
रौन थाना क्षेत्र के बिरौना गांव में सिन्ध नदी के किनारे भारी मात्रा में रेत एकत्रित है। रेत माफिया ने नदी पर अबैध रुप से कच्चा पुल बनाया और बिरौना से पॉकलेन मशीनों की मदद से रेत उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ से यह अबैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है। कल छापामार कार्यवाही के दौरान तीन पॉकलेन मशीन, 7 ट्रकों को जप्त किया गया है तथा सिन्ध नदी पर बनाया गया अबैध रुप से कच्चा पुल भी ढाह दिया गया है।
रौन थाने के नगर निरीक्षक धनेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि एक पूर्व डकैत व शातिर बदमाश महादेव सिंह राजपूत निवासी बरौना सिन्ध नदी से अबैध रुप से रेत खदान पर रेत का कारोबार किया जा रहा है। लहार एसडीएम एलके पाण्डे ने पुलिसबल के साथ छापामार कार्यवाही की। पॉकलेन मशीनों, 7 ट्रक जप्त किए गए है।
माइनिंग अधिकारी जुबान सिंह भिडे ने बताया कि चंबल संभाग के भिण्ड जिले में खदान माफिया लंबे समय से सक्रिय है। इस माफिया पर अंकुश लगाने के लिए बडी कार्यवाही जरुरी है। इसलिए भिण्ड जिले में पहली बार रास्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। इसके लिए 28 मई को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में राजस्व व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *