ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जामना में भिंण्डी ऋषी मंदिर की करोडों रुपए कीमत की 16 बीघा जमीन पर अबैध रुप से कब्जाधारी पर तहसीलदार आरए प्रजापति ने 90 लाख एक हजार 800 रुपए का जुर्माना किया है। तहसीलदार ने आदेश दिया है कि कब्जाधारी जुर्माना की राशि 7 दिन में जमा कर मंदिर की जमीन को मुक्त करे। तहसीलदार प्रजापति ने आदेश में कहा है कि कब्जाधारी ने दो दिन में अपना कब्जा नहीं छोडा तो दो हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदण्ड बसूल किया जाएगा।
तहसीलदार आरए प्रजापति ने आज यहां बताया कि भिण्ड का एतिहासिक भिंण्डीऋषी मंदिर की 16 बीधा बेशकीमती जमीन पर पुरानी बस्ती निवासी विद्याराम पिछले कई वर्षों से अबैध रुप से कब्जा कर उस पर खेती कर रहा था। जमीन पर कब्जा करने के आरोप में उस पर 90 लाख एक हजार 800 रुपए का जुर्माना लगाया है तथा जमीन से अतिक्रमण हटाकर, उस जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट कर कब्जा मंदिर प्रशासन भिण्डी ऋषी की ओर से मंहत लक्ष्मणदास को कब्जा सौंप कर बेदखली रिपोर्ट का प्रतिवेदन दिया जाए।