भोपाल। कोरोना की जंग अब निर्णायक मोड़ पर है कल से देश व्यापी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। देशभर में करीब 30 हजार केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी वैक्सीनेशन प्रोग्राम को देखेंगे। मध्यप्रदेश में दो केंद्रों पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
मध्यप्रदेश में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन में पहला टीका सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा। इसके बाद दूसरा टीका नामचीन डॉक्टर्स को लगाया जाएगा। ताकि आमजन मानस में इसके प्रति विश्वास पैदा हो। गुरुवार देर शाम जिलों को ये निर्देश दिए गए कि टीका लगवाने के लिए शहर के वरिष्ठ नामचीन चिकित्सकों से बात कर उन्हें उद्घाटन के समय टीका लगवाया जाए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में नामचीन गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. सीसी चौबल और उनकी पत्नी स्नेहा चौबल को कल उद्घाटन सत्र में टीका लगवाने का संदेश भेजा गया है। डॉ. चौबल का कहना है कि वे टीका लगवाने के लिए तैयार हैं। सबसे पहले डॉक्टर्स को ही लीड करना पडेगा ताकि लोगों मे वैक्सीन के प्रति भरोसा पैदा हो। यदि कुछ परेशानी भी आई तो हम झेलने के लिए तैयार हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल उद्घाटन सत्र में जिन नामचीन चिकित्सकों को टीका लगाया जाएगा। उनमें भोपाल के उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीसी चौबल उनकी पत्नी स्रेहा चौबल, उज्जैन के डॉ. महावीर खंडेलवाल,डॉ. केसी परमार, रीवा के डॉ. शशिधर गर्ग, डॉ. मनोज, इंदौर मेडिकल कॉलेज के डॉ. संजय दीक्षित, अर्चना वर्मा, सागर के डॉ. वीएस यादव, डॉ. आईएस यादव,जबलपुर के पूर्व हेल्थ डायरेक्टर डॉ. केके शुक्ला, और एल्गिन हॉस्पिटल की पूर्व अधीक्षक श्रीमती शुक्ला के साथ ही डॉ. केके कॉल, शिशु रोग विभाग के पूर्व एचओडी, डॉ. कीर्ति जैन, डॉ. देविका जैन, जबलपुर मेडिकल कॉलेजके मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. शैलेश नेलसन, आर्मी केंट हॉस्पिटल की इंचार्ज डॉ. शिल्पा नेलसन ने 16 जनवरी को टीका लगवाने के लिए सहमति दी है। अब तमाम औपचारिकता करने के बाद इनके टीकाकरण की प्रक्रिया कल पूरी की जाएगी।
टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार चालू हो गया है। ऐसा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने किया है। कोरोना काल में उन्होंने पीएम को देवदूत बताया है। कहा है कि पीएम की दूरदृष्टि ने देश को कोरोना से लड़ने की शक्ति दी। इसके बाद विजय गोयल को सोशल मीडिया पर खरी-खेटी सुनाई जारे लगी। दरअसल, शुक्रवार को कुछ अखबारों में एक फुल पेज का ऐड आया। यह गोयल की ओर से दिया गया था। नीले रंग के बैकग्राउंड पर बड़ा सा मोदी का पोट्रेट फोटो था। उस पर बड़े-बड़े अक्षरों से लिखा था, ‘मोदी- तुझे सलाम।’ यह पंक्ति फिल्मी पंच और नाम ‘मां- तुझे सलाम’ से मेल खाती है। बहरहाल, इस प्रचाररूपी ऐड में नीचे लिखा था, एक देव दूत जिसकी दूरदृष्टि ने देश को कोरोना से लड़ने की शक्ति दी। नीचे लिखा था- देशव्यापी वैक्सीनेशन की शुरूआत। विज्ञापन में नीचे गोयल का नाम था, जबकि संस्था से जुड़े उपाध्यक्षों, महामंत्रियों और सचिवों के नाम का जिक्र था।