ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम उदोतगढ़ मैं अनुसूचित जाति के शमशान घाट पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। ग्रामीणों ने बताया की श्मशान घाट की सरकारी जमीन एक बीघा से ज्यादा है लेकिन वर्तमान में श्मशान घाट का नामो निशान मिटा दिया है। दबंगों ने श्मशान घाट को जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है। कल 17 अगस्त को सुरेश जाटव का कैंसर से पीडित होने पर निधन हो गया था। सुरेश जाटव को उनके परिवारीजन तथा गांव वाले दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर ले गए तो वहां पर शव को जलाने के लिए जगह नहीं थी। श्मशान घाट को जाने वाले कच्चे रास्ते (शहर ) मैं पानी भरा होने के कारण किनारे पर रखकर शव का दाह संस्कार किया गया।

उदोतगढ के स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव में दबंगों का अलग श्मशान घाट है और अनुसूचित जाति समुदाय का अलग श्मशान घाट है लेकिन अनुसूचित जाति के श्मशान घाट पर दबंगों का कब्जा है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पटवारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सीमांकन करवा कर श्मशान घाट की जमीन को मुक्त नहीं करवाया है और ना ही ग्राम पंचायत या शासन के किसी मद से श्मशान घाट पर चबूतरा बनाकर टीन शेड बनवाया अनुसूचित जाति के लोग होने के कारण हमें ऐसे ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों ने श्मशान घाट की जगह दबंगों से मुक्त कराए जाने की मांग की है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जल्द ही श्मशान घाट पर टीन सेट लगाया जाए।

भिण्ड जिले के अटेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) ने आज यहां बताया कि मौके पर पटवारी तहसीलदार को भेजकर जांच करवाते है अगर श्मशान घाट की जगह पर कब्जा किया गया है तो कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *