ग्वालियर। प्रतिवर्ष की भांति ग्राम गोकुलपुर पहाडिय़ा, गिरवाई पर बाबा हीरा भूमियां का मेला 5 सितम्बर (अनन्त चौदस) को लगेगा। इस दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कष्ट दूर करने के लिए मंदिर में अर्जी लगाते है और सांप, बिच्छू, विषवेल व अन्य जहरीले कीड़ों के बंध काटे जाएंगे। मंदिर ने महंत ने बताया कि मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, यह आयोजन चार व पांच सितम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष लाईटिंग और साज-सज्जा की गई है, साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि बाबा हीरा भूमियां पर शक्कर और नरियल का प्रसाद चढ़ाया जाता है, यहां हजारों लोग अर्जी लगाकर दर्शन प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर एक पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस स्पर्धा के विजयी प्रतियोगियों को उचित इनाम दिया जाएगा।