नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदे की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। पार्टी ने दावा किया है कि राजस्थान सरकार ने वाड्रा के लिए गलीचे बिछाए और उनसे जुड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददताओं से कहा कि वाड्रा के भूमि सौदे ‘एक व्यक्ति की सीमा से कहीं ज्यादा है।’
जावडेकर ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने भी वाड्रा को अनावश्यक तरजीह दी है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वाड्रा से संबंधित फर्म को भूमि खरीदने के लिए असुरक्षित कर्ज दिए गए और उसके बाद उसी भूमि का हिस्सा ऊंची कीमत पर वापस लिए गए।
उन्होंने कहा, “हम अदालती निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो से वाड्रा के भूमि सौदे की जांच की मांग करते हैं।” उन्होंने वाड्रा को ‘जीजाजी’ कहकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा।