ग्वालियर। भिण्ड जिले के भिण्ड-लहार मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कल देर शाम को एक दंपति की मौत हो गई तथा उनका पुत्र घायल हुआ है जिसे गम्भीर अवस्था में भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
भिण्ड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम काथा निवासी रवीन्द्र सिंह नरवरिया 32 वर्ष, अपनी पत्नी श्रीमती ममता 29 वर्ष व सात वर्षीय पुत्र गौरव को लेकर गांव से भिण्ड एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से गांव वापस जा रहे थे कि भिण्ड-लहार मार्ग पर सिन्ध नदी के पुल से गुजरते समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा सात वर्षीय बालक गौरव घायल हो गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक दंपति की मौत हुई है तथा उनका 7 वर्षीय बालक घायल है जिसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। रौन थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
भिण्ड जिले में सडक दुर्घटना में एक सप्ताह में 10 लोगों की मौतें हो चुकी है।