दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम टका पहुंचकर 14.300 किलोमीटर लंबी सलैया पंमार से टका सड़क का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। गांव में पहुंचने पर स्थानीयजन तथा ठेकेदार कुलदीप अवस्थी एवं अरूण अवस्थी द्वारा पुष्पहारों से जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र व भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला का स्वागत किया। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शिलापट्टिका का अनावरण कर 14 किलोमीटर लंबी सड़क जनता को समर्पित की।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सड़के विकास का समवाहक होती है। जितनी अच्छी सड़कें होगी गांव का विकास उतनी ही तेजी से होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के दुखदर्द में मध्यप्रदेश सरकार हमेशा तत्पर रहती है। किसानों को भगवान भरोसे नहीं रहने देंगे। ओला, सूखा, पाला, अफलन होने पर किसानों को सरकार भरपूर मदद देगी। हॉल ही में अंतरिम बीमा की 9 करोड़ की राशि किसानों को दी गई है। पुनः 13 मई को 42 करोड़ की राशि किसानों को बांटी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह की सुविधा दे रही है। टका, छता जैसे दूर-दराज के गांव से मिनटों में दतिया पहुंचा जा सकता है। अब तो आपको भोजन की भी चिन्ता नहीं हैं क्योंकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दीनदयाल रसोई योजना लागू की है। पीताम्बरा पीठ के पास दीनदयाल रसोई में भोजन करिये और काम निपटाकर इसी सड़क से घर वापस आ जाईये। मध्यप्रदेश सरकार आपको हर सुविधा दे रही है। कार्यक्रम में विपिन गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र रावत, मनीराम शर्मा, जगदीश तिवारी, नरेन्द्र रावत, राजेन्द्र सिंह, बलवीर रावत, छत्रपाल सिंह सहित अन्य गणमान्यजन, ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *