देवास। मध्यप्रदेश के देवास में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकिशन गर्ग के परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा। 18 दिनों में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। जबकि छोटी बहू ने सदमे में आत्महत्या कर ली। बालकिशन की बड़ी बहू का इंदौर के अस्पताल में रविवार को निधन हो गया।
बालकिशन की पत्नी चंद्रकला देवी का 14 अप्रैल को निधन हो गया था। 17 अप्रैल को बड़े बेटे संजय की मौत हो गई। 19 अप्रैल को छोटे बेटे स्वप्नेश गर्ग की सांसे थम गई। परिवार के तीनों कोरोना संक्रमित थे। परिवार पर एक साथ आए इस संकट से स्वप्नेश की पत्नी रेखा गर्ग टूट गईं और अवसाद में जाने से फांसी लगाकर जान दे दी।
वहीं बड़े बेटे की पत्नी रितु गर्ग भी कोरोना पॉजिटिव थीं और उनका इलाज इंदौर में चल रहा था। रविवार को वे भी कोरोना से जंग हार गईं। परिवार देवास में मैनाश्री कालोनी में रहता है जबकि इंदौर में भी अग्रवाल नगर और प्रोफेसर कालोनी में परिवार का घर है। घटनाक्रम से अन्य स्वजन सदमे में हैं।