भोपाल। प्रदेश में गेहूं के बाद प्याज और लहसुन की खेती करने वाले दो लाख से ज्यादा किसानों को सरकार 775 करोड़ रुपए से ज्यादा प्रोत्साहन राशि देगी। अगस्त के पहले सप्ताह में मंदसौर के पिपल्यामंडी में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ सभी किसानों के खातों में एक क्लिक पर राशि जमा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में उपार्जन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि चना, मसूर और सरसों का पूरा भुगतान किसानों को किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि 7 हजार 842 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। 17 जिलों में तो शत-प्रतिशत भुगतान हो चुका है। सिर्फ 16 प्रतिशत राशि का भुगतान और किया जाना है।
वहीं, दो लाख से ज्यादा किसानों ने मंडियों में लहसुन और प्याज बेची है। इन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर लगभग 775 करोड़ रुपए मिलेंगे। अभी तक 2 लाख 42 हजार टन मूंग और 0.29 लाख टन उड़द खरीदी जा चुकी है। बैठक में मुख्य सचिव बीपी सिंह सहित कृषि, खाद्य, सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।