नई दिल्ली ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिवंगत टीवी पत्रकार अक्षय सिंह के घर जाकर उनके परिजनों को मदद की पेशकश की जिसे उन्होंने ठुकरा दिया लेकिन कहा कि मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। चौहान ने सुबह अक्षय के यहां मयूर विहार फेस 1 स्थित आवास पर उनके माता पिता, बहन तथा अन्य परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि अक्षय की मौत की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बाद में अक्षय की बहन ने बताया कि चौहान ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। अक्षय की मां ने कहा, हमें कुछ नहीं चाहिए किन्तु मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
घोटाले की जांच मेरे लिए अग्निपरीक्षा : शिवराज
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच सीबाआई को सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह अब राहत महसूस कर रहे हैं और चाहते हैं कि मामले का सच सामने आए। उन्होंने जांच को अपने दिए अग्निपरीक्षा बताया। दिल्ली से भोपाल पहुंचे शिवराज ने संवादादाताओं से कहा, उच्च न्यायालय की ओर से गठित एसआईटी की निगरानी में एसटीएफ मामले की जांच में जुटा हुआ था, लेकिन प्रदेश और देश में जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, जैसे राज्य हत्याओं का प्रदेश बन गया हो।