ग्वालियर । किसानों की फसलों का बीमा कराने का अभियान जिले में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अऋणी किसानों की फसलों का बीमा तत्काल कराने के निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने कृषि विभाग और बैंक के मैनेजरों को दिए हैं। अऋणी कृषकों के फसल बीमा कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
फसल बीमा कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर राहुल जैन ने लीड बैंक अधिकारी एवं सभी बैंक प्रबंधकों को अऋणी किसानों की फसल का बीमा तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा उद्यान विकास अधिकारियों को अऋणी किसानों का फसल बीमा लक्ष्यानुसार समय-सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। फसल बीमा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया है कि जिले में फसल बीमा कार्य की दैनिक प्रगति की रिपोर्ट भी एकत्र की जाए। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया है कि अऋणी किसानों की फसल का बीमा रूचि लेकर कराया जाए।