मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यक्रम में अत्यंत भावुकता से कहा कि जब तक सांस चलेगी बेटी बचाने का अभियान चलाता जाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह मुख्य मंत्री की ड्यूटी भी है कि आसन्न खतरे की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करे। यदि बेटियों की संख्या इसी तरह घटती रही तो तमाम तरह की समस्याऍ उत्पन्न होगी। इसीलिये इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है।